रायपुर, अगस्त 19 -- छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म होता दिख रहा है। राजभवन में 20 या 21 अगस्त को होने वाले इस विस्तार में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शपथ ले सकते हैं। तीनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को मौका दिए जाने की संभावना पहले से जताई जा रही थी और जो तीन विधायक ने सीएम से मिलकर आए हैं, वह पहली बार ही विधायक बनकर आए हैं। ऐसे में कई वरिष्ठ नेताओं को साइड लाइन कर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इससे पहले सोमवार की शाम वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की थी, जिसने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया, हालांकि अमर अग्रवाल ने तमाम अट...