गढ़वा, अगस्त 24 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत लमारी कला गांव में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने पूजा समिति पुनर्गठन किया। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से विष्णुदेव साह को अध्यक्ष, सुनील प्रजापति को सचिव व मुंद्रिका चंद्रवंशी को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं कौशल कुमार, श्रीकांत गुप्ता, रोहित चंद्रवंशी, रौशन कुमार, अंकित प्रजापति, शुशील प्रजापति, नीतीश प्रजापति, राहुल प्रजापति सहित अन्य को पूजा समिति का सदस्य बनाया गया। गठित पूजा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णय पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने समर्थन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...