हजारीबाग, अगस्त 28 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंडस्तरीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भाजपा पूर्वी तथा पश्चिमी मंडल की बैठक रमुवां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार बरनवाल तथा संचालन मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने किया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि दो सितंबर से विष्णुगढ़ में प्रखंडस्तरीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल होंगे। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए फुटबॉल प्रशिक्षक राजू रवानी, अवधेश सोनी, भुवनेश्वर यादव, अशोक सिंह तथा प्रकाश राणा को जिम्मेवारी दी गई। पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि नागेश्वर महतो ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट से प्रखंड की सर्वश्रेष्ठ टीम एवं बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने का क...