पीलीभीत, जून 8 -- विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। परिजन आत्महत्या करने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूंड निवासी करन के मुताबिक उसके पिता 48 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र दयाराम शनिवार को घर पर ही थे। वह बाहर रहकर मजदूरी कार्य करता है, जबकि मां और छोटा भाई सुभाष शनिवार को घर से किसी काम से कहीं गए हुए थे। पीछे से उन्होंने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर...