फिरोजाबाद, जनवरी 22 -- जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। थाना लाइन पार के नगला विष्णु निवासी 22 वर्षीय प्रवीन कुमार पुत्र सत्यप्रकाश ने गृह कलह के चलते विषाक्त खा लिया। जिससे कुछ देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेटर लेकर आए हैं। वहीं थाना उत्तर के कुशवाह नगर निवासी 24 वर्षीय संजय पुत्र अनोखेलाल ने भी किन्हीं कारणों के चलते विषाक्त खा लिया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसकी हालत देख परिवार के लोग घबरा गए। परिजन उसे बेहोशी की हालत में उपचार केलिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। जहां दोनों का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...