भागलपुर, अगस्त 14 -- अकबरनगर संवाददाता थाना क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक बिहुला विषहरी पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन समिति के सदस्य व श्रद्धालु मिलकर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में जुट गए हैं। भागलपुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित एनएच-80 किनारे शिव मंदिर चौक पर स्थित विषहरी मंदिर परिसर में रंग-रोगन और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आयोजन समिति के अनुसार, 16 अगस्त की देर रात प्रतिमा स्थापना की जाएगी। 17 अगस्त की मध्य रात्रि में सिंह नक्षत्र प्रवेश से पूर्व पारंपरिक रूप से बाला लखेन्द्र की बारात निकाली जाएगी। इसके अगले दिन 18 अगस्त को श्रद्धालु डलिया, दूध और लावा का भोग लगाकर पूजा-अर्चना करेंगे। 19 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन के साथ भगत पूजा का समापन होगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस आयोजन में ...