उत्तरकाशी, सितम्बर 29 -- स्नातक स्तर पर छात्रों की रुचि के अनुसार मनपसंद विषयों को खोलने के लिए बीएल जुवांठा महाविद्यालय की अध्यापकों की टीम ने क्षेत्र के इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा और सर्वेक्षण कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी की अध्यक्षता में अध्यापकों की टीम ने इंटर कॉलेजों में कक्षा 12वीं के छात्रों की रुचि, भविष्य की पढ़ाई और विषय चयन को लेकर सर्वे कराया। इस सर्वे में छात्र-छात्राओं ने स्नातक स्तर पर पढ़ाई के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताईं। प्राचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, सर्वे के नतीजों में अधिकांश छात्रों ने भूगोल, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, मनोविज्ञान, ड्राइंग-पेंटिंग और गृह विज्ञान जैसे विषयों में अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त की, जिन्हें वे अपने भविष्य के लिए सुरक्षित विकल्प मानते हैं।...