दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। जहरीला पदार्थ खाने से बुधवार की सुबह इलाज के दौरान डीएमसीएच में 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के लहरपुर निवासी गंगाराम मुखिया की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतका की मां शीला देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम उनकी बेटी ने गलती से दवा के बदले कीटनाशक खा लिया था। तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...