बाराबंकी, जनवरी 15 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव में विपक्षी ने विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव के घर की दीवार तोड़ दी। विरोध पर विपक्षी ने इनके व इनकी पत्नी के साथ अभद्रता की, साथ ही धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मझपुरवा गांव निवासी कुलदीप मिश्र पुत्र गणेश बिहारी मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भाजपा नेता होने के साथ अपने संगठन विश्व हिन्दू रक्षा परिषद का राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने बताया कि उनके अधूरे मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान के दो फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। परिषद का कार्यालय बनाने के लिए बड़े हाल का निर्माण कराया जा रहा है। दीवार में करीब नौ फीट की ऊंचाई पर रोशनदान लगाया था। उन्होंने बताया कि मकान के पीछे रहने वाले चंद्रेश...