पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के बैसा प्रखंड अंतर्गत अनगर थाना क्षेत्र के मजगमा हाट में सामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की घटना का विरोध जताते हुए विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी घटना की कड़ी निंदा कीऔर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोहराने की कोई हिम्मत न कर सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का षड्यंत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...