रामपुर, दिसम्बर 30 -- सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता तीन बत्ती चौराहा पर इकठ्ठा हुए। उन्होंने बांग्लादेश के पुतले का दहन किया। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष राहुल पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारे हिंदू भाइयों के साथ बांग्लादेश में खुलेआम अत्याचार किया जाएगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। भारत में करोड़ों की संख्या में हिंदू है और अब हिंदू चुप नहीं बैठेगा। हम ईट का जवाब पत्थर से देंगे। हिन्दू मिलकर ईंट से ईंट बजा देंगे। भारत में जितने भी बांग्लादेशी रह रहे हैं। उन्हें उनके देश में वापस भेजेंगे। किसी को भी यहां पर नहीं रहने देंगे। संगठन भारत सरकार से मांग करता है कि जितने भी हिंदू हैं उनको सुरक्षा मिले। इस दौरान जिला प्रभारी जीतू पांडे, जिला संयोजक दर्शना नन्द महाराज जी, जिला उपाध्यक्ष विकास पांडे, नगर अध...