कुशीनगर, दिसम्बर 13 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग ने चेपुआ मछली की ब्रीडिंग की दिशा में एक बार फिर ठोस पहल शुरू की है। चेपुआ मछली की ब्रीडिंग की संभावनाएं तलाशने को विश्व स्तरीय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम लगायी गयी है। टीम ने इसके लिए अपने स्तर से प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत वर्ल्ड फिश सीरीज के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश के ज्वाइंट डायरेक्टर मत्स्य बृजेश कुमार के नेतृत्व में खड्डा क्षेत्र के पनियहवा स्थित गंडक नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने चेपुआ मछली के प्राकृतिक आवास, शिकार पद्धति, स्थानीय मछुआरों द्वारा पकड़ और बाजार में बिक्री की पूरी श्रृंखला की बारीकी से जानकारी जुटाई। विशेषज्ञों ने मौके पर ही चेपुआ मछली की विशेषता का भौतिक सत्यापन भी किया। टीम के साथ पनियहवा पहुंचे कुशीनग...