हाथरस, जून 15 -- सासनी। गांव नगला ताल स्थित प्राचीन वीलेश्वर महादेव मंदिर में विश्व शांति के लिए आचार्य पवन गौड़ तप करने में लगे हैं। श्रीमद भागवत कथा के दौरान आचार्य पवन गौड़ ने दस जून से सोलह जून तक सात दिन के विशेष तप की शुरुआत की है। चिलचिलाती और शरीर को जलाने वाली प्रचंड तेज धूप में आचार्य प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक मौन धारण करते हुए तपस्या कर रहे हैं। तपस्या के दौरान आचार्य के उनके चारों ओर अग्नि प्रज्ज्वलित रहती है। गर्मी के मौसम में जहां लोगों का जीना मुहाल है, वहीं आचार्य खुले आसमान के नीचे शरीर को झुलसाने वाली प्रचंड सूर्य किरणों के तेज को सहन करते हुए में तपस्या कर रहे हैं। आचार्य ने बताया कि वह विश्व कल्याण के लिए यह तप कर रहे हैं। वहीं बता दें कि आचार्य के तप दर्शन हेतु भारी संख्या में प्रतिदिनं श्रद्धालु पहुंचकर...