लखीसराय, जून 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लगातार खून की कमी झेल रहे सदर अस्पताल में संचालित एकमात्र ब्लड बैंक को शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस पर डीएम मिथिलेश मिश्र के पहल से राहत मिला है। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं के साथ अपने कार्यालय कर्मी सहित कुल 15 लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के राज्य एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई पदाधिकारी डॉ जेके लाल जिन्होंने 59 वीं बार ब्लड डोनेट किया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। जबकि एक निजी एनजीओ ने अवसर पर छह यूनिट ब्लड डोनेट किया। ब्लड बैंक प्रभारी अरविंद कुमार राय, नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा एवं सीएस डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभ...