हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग। 13 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के पूर्व संध्या पर दामोदर घाटी निगम हजारीबाग द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर के सहयोग से डीभीसी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीभीसी हजारीबाग के प्रोजेक्ट हेड आरएस शर्मा, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, डी भी सी चिकित्सालय के डॉ अशोक कुमार, डॉ नीलू कुमारी, डॉ मधुमिता ने संयुक्त रूप से किया। शिविर का शुभारंभ नियमित रक्तदाता लाल बहादुर शास्त्री एवं दीपक कुमार दत्ता ने रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात सुधीर कुमार, पंकज कुमार, विनोद कुमार, सोनू कुमार आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मौके पर डॉ मधुमिता, डॉ नीलू कुमारी, लाल बहादुर शास्त्री, पीभी लाल, दिगंबर प्रसाद, जय राम खलको, प्रूकाईस्था,...