रांची, जून 14 -- रांची। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। इसमें सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 47 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करें, आशा दें: साथ मिलकर जीवन बचाएं थीम पर आयोजित कार्यक्रम में डीआरसीएचओ डॉ असीम मांझी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, डॉ रंजू सिन्हा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। सभी ने स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ ली। डॉ मांझी ने रक्तदान को जीवन रक्षक कार्य बताते हुए कहा कि यह गर्भवती महिलाओं, एनीमिया से ग्रसित बच्चों और गंभीर रोगियों के लिए बेहद जरूरी है। प्रवीण सिंह ने रक्त और प्लाज्मा दान के महत्व को बताया। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने भी स्वैच्छिक रक्तदान कर आमजनों को प्रेरित किया। जिले के सभी अस्पतालों,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ...