संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। डीपीआरसी हाल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र के साथ उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जय केश त्रिपाठी, विधायक खलीलाबाद के प्रतिनिधि उमेश तिवारी , उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का आयोजन धीरेन्द्र विक्रम के द्वारा किया गया एवं विश्व युवा कौशल दिवस के महत्त्व के बारे में युवाओं को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में 15 युवाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र (स्किल यूथ आइकॉन), 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र, 3 उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र एवं 2 उद...