बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत जनमानस में जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को सिविल कार्यालय परिसर से सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सर्जन ने कर्मियों को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना हम पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जिस पर लोग खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं। हम सभी स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेदारी बनती है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों की पहचान मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़ा के दौरान करके बिना भेद-भाव के उन्हें मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाए। मनोचिकित्सक डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि मानसिक स...