पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- दियोरिया कला। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को दियोरिया सीएचसी पर मरीजों की मानसिक जांच के लिए एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ पल्लवी सक्सेना, डॉ. तपस त्रिपाठी, डॉ अनुपम जायसवाल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने शिविर में जांच कराई। मानसिक रोग विशेषज्ञ पल्लवी सक्सेना ने बताया कि मानसिक तनाव से कोई भी पीड़ित हो सकता है। इसके लक्षण जैसे निराशा, नशा, बुरे विचार, मानसिक तनाव, भ्रम, हताशा, आत्महत्या जैसे विचार मन में आने पर मानसिक रोगी के लक्षण हैं। अगर इनका समय पर उपचार नहीं किया गया तो यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है। मानसिक रोगी का सही समय पर उपचार जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...