चतरा, अक्टूबर 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव महोदय के निर्देशानुसार कानूनी सहायता केंद्र इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय इटखोरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकार मित्र पुनम देवी आरती देवी, अशोक कुमार प्रजापति के द्वारा उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा इस वर्ष की थीम सेवाओं तक पहुंच, आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य है। यह थीम इस बात पर ज़ोर देती है कि लोगों के लिए अपने मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना कितना ज़रूरी है, चाहे वे किसी भी दौर से गुज़र रहे हों, क्योंकि हर कोई अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का हक़दार है। इस मौके पर शिविर में उपस्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक विनित कुमार,शि...