गढ़वा, अगस्त 21 -- भवनाथपुर। विश्व मलेरिया दिवस पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैली सह शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। रैली अस्पताल परिसर से मुख्य पथ तक निकाली गई। उसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा मलेरिया उन्मूलन को लेकर शपथ लिया। विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए अपने आस पास पानी जमा नहीं होने देंगे। सप्ताह में एक बार अपने घर और आस पास की सफाई करेंगे। मच्छरों से फैलने वाला डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के बारे में लोगो को जागरूक करेंगे। मौके पर मलेरिया सुपरवाइजर विद्यानंद प्रजापति, अनुज कुमार, धर्मजीत पासवान, उपेंद्र कुमार, सहिया सरोज देवी, संगीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...