महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसपी सोमेंद्र मीना ने चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी के गोल्ड मेडल विजेताओं में गुलफसा, पूजा यादव, प्रिया सहानी, अभिषेक चौधरी और रोहन सुमन शामिल थे। सिल्वर मेडल विजेताओं में मनसा, सुलेखा, प्रिया गुप्ता, साहिबा, शालिनी मिश्रा और श्रुति तथा ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित हुए मरियम, पूजा, सोफिया, किरन और राकेश यादव। बेहतर अनुशासन और पूर्ण उपस्थिति के लिए संध्या, वंदना, रागिनी और अभय को मेडल से नवा...