हरिद्वार, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गुरुवार को जिला रक्तकेंद्र में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष एसपी चमोली, जिला मंत्री प्रदीप मौर्य, नर्सिंग अधिकारी संवर्ग के जिला मंत्री हिमांशु जोशी, मेडिकल पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिला मंत्री धीरेन्द्र सिंह, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भंवर सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जनसाधारण से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...