सोनभद्र, जनवरी 19 -- सोनभद्र, संवाददाता । दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में कवयित्री डॉक्टर रचना तिवारी के नए कविता संग्रह सपनों की उम्र नहीं होती का लेखक मंच पर लोकार्पण हुआ। पुस्तक का लोकार्पण हिंदी के गणमान्य लेखकों, संस्कृति कर्मियों के ने किया। हिंदी के जाने माने आलोचक डॉक्टर ओम निश्चल ने कहा कि रचना तिवारी के गीतों की पृष्ठभूमि में सामाजिक समस्याएं और जीवन जगत की विडंबनाएं बेबाक ढंग से उजागर हुई हैं। उन्हें किसी भी रचना को छंद में पिरोने में महारत हासिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...