जमुई, जून 6 -- झाझा, नगर संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव के नेतृत्व में झाझा के नारगंजो में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कुल 100 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें मोहगनी, आम, कटहल, आंवला , सागवन, जामुन, बरगद, छतवन और कठ सागवन जैसे महत्वपूर्ण प्रजातियाँ सम्मिलित थीं। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जमुई के वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जैसवाल के सरल, सुलभ एवं सहयोगात्मक प्रयासों के कारण यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संभव हो पाया। अभाविप कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव ने डीएफओ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा: "श्री तेजस जैसवाल का मार्ग दर्शन और तत्पर सहयोग पर्यावरण संरक्षण के हमारे प्रयासों को ऊर्जा प्रदान करता है।उन्होंने...