बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। विश्व ध्यान दिवस पर 21 दिसंबर को एक विश्व, एक हृदय थीम पर मनाया जाएगा। इस वैश्विक पहल में भारत एक प्रमुख भागीदार के रूप में उभरा है। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था द्वारा दुनिया भर में शांति और एकता का संदेश देने के लिए एक विशेष ऑनलाइन ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। हार्टफुलनेस के जोनल कोऑर्डिनेटर अनुज सक्सेना ने बताया कि संस्था के वैश्विक मार्गदर्शक पद्म भूषण पूज्य कमलेश डी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में यह सत्र आयोजित होगा। 21 दिसंबर की रात 8:20 बजे से शुरू होने वाले इस सत्र में विश्वभर के लाखों लोग अपने घरों से ही ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...