बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- विश्व ध्यान दिवस पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में कार्यक्रम शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर शेखपुरा के बुधौली बाजार फुलवारी के समीप स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शेखपुरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक, मुरलीधर मुरारका स्कूल की शिक्षिका, डॉ. रामाश्रय आदि ने किया। पूजा बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया तथा सभी प्रतिभागियों को आत्मा-स्मृति का तिलक लगाकर प्रसाद का वितरण किया। बीके राधिका बहन ने राजयोग की सरल व्याख्या करते हुए कहा कि जिस प्रकार मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज करने की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार निरंतर कार्य और तनाव क...