उत्तरकाशी, मई 31 -- कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित समर कैंप के दौरान छात्र छात्राओं ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर जनजागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर छात्रों ने तम्बाकू मुक्त की शपथ भी ली। स्कूली छात्रों ने शनिवार को ब्राह्मकुमारी संस्थान जोशियाडा से होते हुए मुख्य बाजार , बस स्टैंड,विश्वनाथ चौक, चाणक्यपुरी से राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज तक बैनर, तख्तीयों, नारों औऱ गीत के माध्यम से आम जन को तम्बाकू से दूर रहने के लिए जागरूक किया। राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के सभाकक्ष में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में तंबाकू औऱ नशा छोड़ कर योग ध्यान की प्रक्रिया को अपनाने पर बल दिया गया। जागरूकता रैली में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उत्तरकाशी की ब्राह्मकुमा...