औरंगाबाद, मई 31 -- देव प्रखंड के बहुआरा स्वास्थ्य उप केंद्र के तत्वावधान में नरची गांव में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे न केवल व्यक्ति, बल्कि अगली पीढ़ी भी प्रभावित होती है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि वे तंबाकू और अन्य नशे का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर एएनएम लुइसा बांडो, आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी, आंगनबाड़ी सेविका निर्मला देवी, ग्रामीण सुरेंद्र पासवान, इंद्रदेव पासवान, दीपक कुमार, लाखदेव यादव, बिंदेश्वरी यादव, प्रवीण कुमार, धर्मदेव पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...