मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था एवं सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली ब्रह्माकुमारी केंद्र, आमगोला से प्रारंभ होकर हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील मार्केट, पुरानी धर्मशाला चौक होते हुए सदर अस्पताल तक निकाली गई। रैली का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी बहन सीता, बीके डॉ. फणिश चंद्र, बीके पुरुषोत्तम माउंट आबू, बीके भास्कर, बीके अरविंद, बीके बबीता, बीके पुष्पा तथा डॉ. नवीन कुमार गैर संचारी रोग अधिकारी एवं डॉ. रवियांश कुमार जिला प्रभारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम ने किया। प्रत्येक मुख्य चौक पर रैली पांच मिनट के लिए रुकी, जहां उपस्थित ब्रह्माकुमारी बहनों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तंबाकू सेवन से होनेवाले ...