पूर्णिया, जुलाई 14 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन डॉ. भवेश रजक, मुख्य पार्षद रमेश पासवान, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, रोगी कल्याण समिति सदस्य सह समाजसेवी रंजीत कुमार गुप्ता, उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, संयोजक दुर्गानंद सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष गुंजन शर्मा, संजीव कुमार यादव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए आयोजक और चिकित्सक डॉ.भवेश रजक को साधुवाद दी। मौके पर संयोजक दुर्गानंद सिंह ने बताया कि करीब 260 मरीज को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं दवाईयां दी गई। डॉ. लाल पैथ लेब्स बनमनखी यूनिट के संचालक शशि कुमार के द्वारा रियायती दरों पर काफी बड़ी संख्या में...