गया, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र में रानीगंज प्राचीन बुढ़वा महादेव शिव मंदिर और विष्णु मंदिर का प्रांगण भक्तिमय हो गया है। यहां नौ दिनों तक अलग-अलग गांवों से आई कुमारी कन्याएं पूरे आस्था के साथ रामचरित्र मानस का संपूर्ण पाठ कर रही हैं। मां दुर्गा की कलश स्थापना से शुरू हुआ यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से लगातार हो रहा है। स्वामी महाराज राजकुमार वैद्य के अनुसार कन्याएं देवी कल्याणी का रूप होती हैं और उनके द्वारा पाठ करने से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है। पर्यावरण विभाग के प्रदेश संयोजक जनार्दन विश्वकर्मा ने कहा कि इससे कन्याओं में अच्छे संस्कार, ज्ञान और आत्मबल का विकास होता है तथा ऊंच-नीच का भेदभाव मिटता है। विष्णु मंदिर में प्रियांशी, अनामिका, अंकिता, नंदनी, स्वीटी, ज्योति और ऋतु कुमारी श्रद्धा से रामचरित्र मानस का पाठ कर...