बागपत, सितम्बर 17 -- विश्व ओजोन दिवस पर जनता वैदिक कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों व शिक्षकों ने लोगों को प्रदूषण न करने के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वभर में प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पृथ्वी को ढकने वाली ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दिवस का संबंध 1987 में किए गए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल से है, जिसके अंतर्गत विश्व समुदाय ने ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले रसायनों को समाप्त करने का संकल्प लिया था। महाविद्यालय के नैक कोरडीनेटर प्रो. श्याम किशोर ने ओजोन परत के संरक्षण पर महत्व पर विचार रखे। छात्रों ने विषय को लेकर पोस्टर्स भी तैयार किए। इस अवसर पर डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ मधुर यादव, डॉ अजय कुमार, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ रवि ...