पूर्णिया, जनवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पार्षद टोला मजगामा कसबा में प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व में बाल संसद के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में स्थित बागवानी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति, पर्यावरण और आर्द्रभूमियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी ने बच्चों को आर्द्रभूमियों के महत्व और उनके संरक्षण के बारे में जानकारी दी। बाल संसद के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और गेंदा, गुलाब, सदाबहार और अन्य मौसमी फूलों के पौधे लगाए। बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और उन्हें सुरक्षित रखेंगे। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्च...