लखनऊ, जनवरी 14 -- विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वार्षिक सम्मेलन-2026 में इस वर्ष इन्वेस्ट यूपी 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य के साथ भागीदारी करेगा। स्विटजरलैंड के दाओस में 19 से 23 जनवरी के माध्य आयोजित सम्मेलन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना निवेशकों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास की बात करेंगे। डब्ल्यूईएफ के सम्मेलन में यूपी के अलावा महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु समेत नौ राज्यों की टीमें भाग लेंगी। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री के साथ इनवेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ दाओस जाएंगे, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन में सेमीकंडेक्टर, जीसीसी व एफडीआई नीति नीतियों समेत विकास के अन्य कार्यों को निवेशकों के बीच रखा जाएगा। इसके लिए वीडियो फ...