दुमका, जुलाई 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के मैट्रिक 2025 में सफल छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को दुमका शहर के सिटी गार्डन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला कल्याण पदाधिकारी रंजीत मोदी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि दुमका एसपी श्री खरवार ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे आगे की शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कहा कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी, जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि यदि आप डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो साइंस स्ट्रीम में बाय...