बांका, सितम्बर 14 -- बांका, निज संवाददाता। राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम मंडल कारा बांका में आयोजित किया गया। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. एमयू फारुक ने बंदियों को आत्महत्या के रोकथाम व मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर जागरुक किया। कहा कि किसी प्रकार का मानसिक तनाव होने पर बिल्कुल घबराने अथवा डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप चिकित्सक से अपनी तकलीफ बताएंगे तो वह आपको पूरी तरह उपचार के माध्यम से ठीक कर देंगे। साथ ही मानसिक तनाव से उबरने के लिए सही दिशा देंगे। इसीलिए हमेशा सकारात्मक बातें सोचें और बेहतर गतिविधियों में अपने-आप को शामिल करें। उन्होंने मानसिक तनाव से उबरने के उपाय बताये। आत्महत्या के रोकथाम को लेकर जरुरी जानकारी दी. साथ ही इसके लिए सभी व्यक्ति को प्रयास करने की...