पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों से आए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने आत्महत्या के प्रमुख कारणों व रोकथाम के उपायों पर गंभीर चर्चा की। कार्यक्रम में बताया गया कि आत्महत्या के पीछे तनाव, उच्च आकांक्षा, पेरेंटिंग स्टाइल, पेरेंटल प्रेशर, नशा, कर्ज, असफलता, डिप्रेशन, बायपोलर डिसऑर्डर, सामाजिक दबाव, तलाक, असाध्य रोग, प्रियजन की मृत्यु, संबंध विच्छेद और भेदभाव जैसे कई कारण हो सकते हैं। वक्ताओं ने विशेष रूप से बताया कि जागरूकता ही इसका सबसे कारगर उपाय है। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आभा मिश्रा और सीसीडीसी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संयुक्...