मथुरा, दिसम्बर 12 -- मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर को 17वां वार्षिक लीडरशिप समिट आयोजन किया जा रहा है। इसमें 100 से अधिक कंपनी के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य मानव संसाधन अधिकारियों सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ता हिस्सा लेंगे। कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में नेतृत्व विषय पर आधारित समिट के दौरान विभिन्न उद्योग विशेषज्ञ एआई के प्रभाव से संगठनों में आ रहे बदलावों, नेतृत्व की बदलती भूमिका, प्रतिभादृविकास, नैतिक नेतृत्व और नवाचार-संचालित विकास जैसे विषयों पर दिनभर चलने वाले 16 सत्रों में अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित अभिनेता, फिल्म निर्माता डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी होंगे। समापन सत्र में लॉयड बैंकिंग ग्रुप के ग्रुप सीएचआरओ डॉ. विपुल सिंह मुख्य...