बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। हिंदी दिवस पर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पंडित राधेश्याम कथावाचक शोधपीठ बंद होने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने शिकायत में कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाम पर बने शोधपीठ के साथ ही आलाहजरत शोधपीठ थी, जिसे बंद कर दिया गया। यह स्थिति तब है जब हिंदी के विकास में पंडित राधेश्याम कथावाचक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि यदि शोध पीठों को व्यवस्थित करने पर ध्यान नहीं दिया गया तो विश्वविद्यालय के खिलाफ वह आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...