बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली। दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म अग्रसारण के लिए कुलसचिव हरीश चंद ने शिक्षकों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं के दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म निर्धारित समयानुसार अग्रसारित किए जाने हैं। सुबह आठ से चार, शाम चार से रात 12 व रात 12 से सुबह आठ बजे तक तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाते हुए आवेदन पत्रों को अग्रसारिक करने के निर्देश दिए हैं। कुलपति ने निर्देशित किया है प्रत्येक विभागाध्यक्ष की यह जिम्मेदारी होगी कि सभी छात्र/छात्राओं की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए तथा प्रत्येक दशा में 18 दिसंबर तक सभी फार्म अग्रसारित कर दिए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...