बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। विश्वविद्यालय ने स्पेशल बैक परीक्षा स्नातक पंचम व षष्ठम सेमेस्टर, स्नात्तकोत्तर तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की लिखित, मौखिक व प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूची के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 28 महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बरेली कॉलेज को बनाया गया है। जहां 28 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा देने पहुंचेंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची व शेड्यूल को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक, परास्नातक वार्षिक इंप्रूवमेंट, स्पेशल परमिशन परीक्षा शेड्यूल 2025 जारी किया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक तीन अक्तूबर से सात अक्तूबर तक परीक्षा दो शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर एक व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हो...