बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के लिए नैक मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को आवश्यक कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत नैक पोर्टल पर पंजीकरण, आईक्यूएसी का गठन, एसएसआर की तैयारी एवं आवश्यक दस्तावेजों का संकलन करना होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी महाविद्यालय 31 जनवरी तक नैक संबंधी प्रगति रिपोर्ट विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि शासन को समय पर सूचना दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...