मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शिक्षकों के स्थानांतरण का पेंच अब छात्रहित से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। विश्वविद्यालय की स्थानांतरण नीति के चलते दो कॉलेजों में गणित विषय पूरी तरह शिक्षकविहीन हो गया है। डीएसएम कॉलेज, झाझा एवं आरडी कॉलेज, शेखपुरा में गणित विषय के कुल 265 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। पहले आदेश, फिर स्पष्टीकरण और अंत में रियायत: दिसंबर 2025 में डीएसएम कॉलेज, झाझा में कार्यरत गणित शिक्षक डॉ. राकेश पासवान का स्थानांतरण आरडी कॉलेज, शेखपुरा किया गया। स्थानांतरण के बावजूद डॉ. पासवान ने आरडी कॉलेज में योगदान नहीं दिया और चिकित्सीय अवकाश पर चले गए। विश्वविद्यालय ने 17 जनवरी 2026 को उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा कि क्यों न उनके विरुद्ध निलंबन व प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। इसी बीच 2...