भभुआ, अगस्त 26 -- विधानसभा चुनाव के दौरान मुद्दा बनाएंगे छात्र-छात्रा, बस से जाने पर किराया, भोजन-नाश्ता पर खर्च हो जाते हैं पांच सौ रुपए विवि से जुड़े काम को कराने के लिए 120 किमी. की तय करते हैं दूरी संबंधित अधिकारी या कर्मी से मुलाकात नहीं होने पर समय हो जाता है नष्ट (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय खोलने की मांग जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा की जाने लगी है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में वह इसे मुद्दा बनाएंगे। इसके अभाव में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले में दो कॉलेज अंगीभूत और 11 संबद्ध महाविद्यालय हैं, जिसका संचालन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाता है। इसका मुख्यालय यहां से 120 किमी. दूर आरा में है। भभुआ के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्...