लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालयों में कुलपतियों और कॉलेजों में प्राचार्यों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने राष्ट्र सेवा व शैक्षिक उत्कृष्टता का संकल्प लिया। एलयू में कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जीवन में आत्मसात करें। कुलपति ने जिक्र किया कि विश्वविद्यालय शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एकेटीयू में कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे मजबूत और सशक्त संविधान है। इस दौरान सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक और ...