बक्सर, जनवरी 22 -- संकल्प नगर में गुरूवार को विश्वमित्र सेना का मना प्रथम स्थापना दिवस समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे थे सनातन के अनुयायी फोटो संख्या 23 कैप्शन - गुरुवार को ज्योति चौक के पास राजकुमार चौबे का स्वागत करते लोग। बक्सर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय शहर में गुरूवार को विश्वामित्र सेना का प्रथम स्थापना दिवस समारोह भक्ति-भाव, सेवा, संकल्प व उर्जा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम लोगा जुटे हुए थे। सभी ने बक्सर में सनातन संस्कृति के उत्थान व विकास के लिए धर्मयुद्ध जारी रखने का संकल्प लिया। बता दें कि सनातन संस्कृति, धर्म व सामाजिक उत्थान के लिए विश्वामित्र सेना का गठन 22 जनवरी को किया गया था। इस 01 वर्ष की अल्प अवधि में सेना ने बक्सर के विकास व सना...