वाराणसी, सितम्बर 3 -- वाराणसी, हिटी। काशी विश्वनाथ धाम में तैनात उपजिलाधिकारी शम्भू शरण के खिलाफ दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उपजिलाधिकारी के काशीवासियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आये दिन मिलती हैं। वे बाहरी व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के नाम पर स्पर्श दर्शन करवाते हैं। काशीवासियों को लाइन में खड़े रहने पर भी उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। मंत्री ने बताया कि काशीवासियों को जारी किया गया नियमित कार्ड का नवीनीकरण भी अधिकारी ने रोक दिया है। बाउंसर औऱ पीआरओ के दुर्व्यवहार की शिकायत पर भी एसडीएम कार्रवाई नहीं करते हैं। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन आरोपों की जांच कर अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...