जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज, रांची के शपथ ग्रहण सह अभिनंदन समारोह में सरायकेला जिला से ओमप्रकाश शर्मा और मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने की।मुख्य अतिथि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और जेपीएससी पास कर डीएसपी बने समाज के सदस्यों का अभिनंदन किया। उन्होंने समाज को मजबूत बनाने और प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने की अपील की।इस अवसर पर अशोक शर्मा, सत्या विश्वकर्मा और दिनेश शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...