मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र धर्मागतपुर, रतनपुरा, द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ 22 दिसंबर को पुरानी तहसील स्थित एक पैलेस में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य करेंगे। इस आशय की जानकारी मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र,धर्मागतपुर, रतनपुरा, मऊ के प्राचार्य एके द्विवेद्वी ने दी है। बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजमिस्त्री एक बैच, लोहार एक बैच, टोकरी बुनकर एक बैच, बढ़ई दो बैच व नाई एक बैच कुल छह बैच में 150 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्द...